Adhyayan

Saturday, 25 February 2023

लंबी यात्राएं

वे
--
वे जो लम्बी यात्राओं से
थककर चूर हैं उनसे कहो
कि सो जाएं और सपने देखें 
वे जो अभी-अभी 
निकलने का मंसूबा ही
बांध रहे हैं
उनसे कहो कि 
तुरंत निकल पडें
वे जो बंजर भूमि को
उपजाऊ बना रहे हैं 
उनसे कहो कि
अपनी खुरदरी हथेलियाँ 
छिपाएं नहीं 
इनसे खूबसूरत इस दुनिया में
कुछ नहीं है ।

No comments:

Post a Comment