Adhyayan

Saturday, 24 June 2023

पीठ जलाता सूर्य

पीठ पर प्रखर सूर्य से लंबवत बढ़ती परछाई... 

मैं नाप चुकी गांव, शहर, मैदान, सागर और आकाशगंगाओं के व्रहदतम आकार ।

 युगों से घोर कृष्ण पक्ष,

अवतरित पीठ जलाता.!!! 
सूर्य भूल चुका पश्चिम अवहोरण ।
 लौटकर अवश्य .. 
अपने अंतिम व्रत पर करेगा पूर्ण ग्रहण ! 

सूर्य निगल लेगा तुम्हें।। 

और अतंत तुम्हारे ताप के लंबवत अवरोध से बढ़ती परछाई मेरी।.   ...... "तनु"

No comments:

Post a Comment