Adhyayan

Saturday, 25 April 2020

तुम भी तो नारी हो... #माँ

ओह, लड़की हुई है...

पानी के ड्रम में डाल दो, वो बता रही थी कि दादा कह रहे थे।

वो आज तक सोच रही...
कि दादा ने कभी ड्रम में डाला तो नहीं।

वहीं एक ओर 
बच्ची रात में रोती है तो दादा दरवाजे पर पहरा देते हैं कि वो बच्ची को चिकोटी न मार सके क्योंकि बच्ची की रातों में रोने की आवाज़ आती है। बच्ची को उसकी बूढ़ी दादी अपना स्तनपान कराती है दादी ममता से भरी हुई है और बच्ची भूखी ।

और, और क्या वो पानी के ड्रम वाली बात सच थी ?

तुम भी तो नारी हो #माँ

Picture Curtsey - Google

No comments:

Post a Comment